Azam Khan shares experience after hitting three sixes off Mohammad Amir| Oneindia Sports

2021-06-05 89

Azam Khan is the poster boy of Pakistan cricket right now after having been called up to the T20I side for the upcoming tour of England and the West Indies. The young power-hitter recently opened up about his bond with international stars like Chris Gayle and Dale Steyn. The 22-year-old has been part of the Quetta Gladiators for several years now and recently had the privilege of playing. Recently, Azam Khan praised Mohammad Amir's bowling.

Moin Khan के बेटे Azam Khan का पाकिस्तान टीम में चयन हो गया है. Azam Khan अब इंग्लैंड और वेस्टइंडीज दौरे पर जाएंगे. Azam Khan ने अपना 30 किलो वजन घटाया है. फिटनेस पर काम किया है. और तब जाकर उन्हें पाकिस्तान टीम में जगह मिली है. अब इस पर Azam Khan बेहद ही खुश हैं. आगामी पाकिस्तान सुपर लीग को लेकर Azam Khan ने कई बातें की है. हालिया इंटरव्यू में आजम खान ने मोहम्मद आमिर को लेकर ऐसा बयान दिया है. जिसे सुनकर आप हंस पड़ेंगे. Azam Khan ने कहा है कि आमिर भाई गेंद ही करेंगे मुझे. गोली थोड़ी मार देंगे. दरअसल, Azam Khan ने Mohammed Amir की गेंद पर एक बार तीन छक्के लगाए थे.

#AzamKhan #MohammadAmir #PSL2021